चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी

चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी

  •  
  • Publish Date - June 4, 2024 / 03:01 PM IST,
    Updated On - June 4, 2024 / 03:01 PM IST

अमरावती, चार जून (भाषा) तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा)के अध्यक्ष एन.चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की लगभग निश्चित जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी अमित शाह को बधाई दी।

तेदेपा सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश में राजग की भारी जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी और शाह ने चंद्रबाबू नायडू को बधाई दी। नायडू ने फोन कर दोनों नेताओं से बात की।

आंध्र प्रदेश में राजग के घटक दल के रूप में तेदेपा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनसेना पार्टी है जिन्होंने 175 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में एक सीट पर जीत दर्ज की है जबकि 157 सीट पर आगे चल रहे हैं।

गठबंधन ने राज्य की लोकसभा सीट पर भी शानदार प्रदर्शन किया है। राज्य की 25 सीट में से गठबंधन के उम्मीदवार 21 सीट पर आगे चल रहे हैं।

भाषा धीरज नरेश

नरेश