बारामती सीट पर होगा ‘चाचा बनाम भतीजे’ का मुकाबला, राकांपा (एसपी) ने दिया युगेंद्र पवार को टिकट

बारामती सीट पर होगा ‘चाचा बनाम भतीजे’ का मुकाबला, राकांपा (एसपी) ने दिया युगेंद्र पवार को टिकट

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 08:18 PM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 08:18 PM IST

पुणे, 24 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के लिए 45 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी की जिसमें बारामती सीट से युगेंद्र पवार को उम्मीदवार बनाया गया है। युगेंद्र इस सीट पर अपने चाचा एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को चुनौती देंगे।

युगेंद्र अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास के पुत्र हैं।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के तहत 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

राकांपा (एसपी) की सूची में शामिल अन्य लोगों में पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल (इस्लामपुर), जितेंद्र अव्हाड (मुंब्रा-कलवा), अनिल देशमुख (काटोल), हर्षवर्द्धन पाटिल (इंदापुर) और दिवंगत आर आर पाटिल के बेटे रोहित पाटिल (तासगांव-कवथेमहांकल) का नाम शामिल हैं। रोहित पाटिल पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।

पवार परिवार के पारंपरिक गढ़ बारामती में हाल के लोकसभा चुनावों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और उनकी ननद सुप्रिया सुले के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। सुले बारामती सीट से सांसद हैं । वह शरद पवार की बेटी और अजित की (चचेरी) बहन हैं ।

सुले ने 1.50 लाख से अधिक मतों से जीत हासिल की।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश