केंद्र अपशिष्ट पुनर्चक्रण स्टार्ट-अप को समर्थन देगा : केंद्रीय मंत्री यादव

केंद्र अपशिष्ट पुनर्चक्रण स्टार्ट-अप को समर्थन देगा : केंद्रीय मंत्री यादव

  •  
  • Publish Date - September 21, 2024 / 03:35 PM IST,
    Updated On - September 21, 2024 / 03:35 PM IST

मुंबई, 21 सितंबर (भाषा) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार कचरा पुनर्चक्रण स्टार्ट-अप को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार एकल-उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ ऊर्जा एवं पानी की बचत पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।

मंत्री ने यह बात ‘अंतरराष्ट्रीय तट सफाई दिवस’ के हिस्से के रूप में यहां जुहू समुद्र तट पर सफाई अभियान में भाग लेने के बाद कही।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार अपशिष्ट पुनर्चक्रण के लिए स्टार्ट-अप को समर्थन देगी। मेरे मंत्रालय ने ऐसे स्टार्ट-अप को एकमुश्त वित्तीय सहायता के लिए दिशानिर्देश दिए हैं।’’

यादव ने कहा, ‘‘हम प्रकृति के उत्पादों का उपयोग करना जानते हैं, लेकिन उन्हें पुनर्चक्रित करना भूल जाते हैं और समुद्र तटों व सड़कों पर कूड़ा फेंकते हैं। हम ऊर्जा व पानी की बचत करने, एकल-उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने, भोजन की बर्बादी को रोकने, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने और ई-कचरा निपटान पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’’

इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य को 720 किलोमीटर लंबी तटरेखा का ‘‘आशीर्वाद’’ प्राप्त है और इसे साफ रखने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कई देशों की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है।

उन्होंने कहा कि दक्षिण मुंबई में गिरगांव चौपाटी पर 17 सितंबर को शुरू किया गया स्वच्छता अभियान दो अक्टूबर तक जारी रहेगा।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल