इमारत की पांचवीं मंजिल की छत का प्लास्टर गिरा, कोई हताहत नहीं

इमारत की पांचवीं मंजिल की छत का प्लास्टर गिरा, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - September 6, 2024 / 10:13 PM IST,
    Updated On - September 6, 2024 / 10:13 PM IST

ठाणे, छह सितंबर (भाषा) ठाणे में शुक्रवार शाम एक इमारत की छत का प्लास्टर गिर गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वागले एस्टेट के किसान नगर में 30 साल पुरानी पांच मंजिला इमारत को ठाणे नगर निगम की श्रेणी ‘सी2बी’ के तहत खतरनाक घोषित किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘घटना शाम 5:45 बजे इमारत की पांचवीं मंजिल पर हुई। अग्निशमन विभाग और आरडीएमसी कर्मियों ने मलबा हटा दिया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इमारत के स्तंभों में दरारें आ गई हैं। संरचनात्मक मरम्मत करनी होगी।’

तड़वी ने बताया कि इमारत के भूतल पर पांच वाणिज्यिक इकाइयां हैं और ऊपरी मंजिलों पर 25 कमरे हैं।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश