ठाणे, छह जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने स्थानीय निवासी के दो कुत्तों से क्रूरता करने के आरोप में पालतू जानवरों के देखभाल केंद्र के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कुत्तों (एक ‘गोल्डन रिट्रीवर’ और एक ‘टॉय पूडल’) के मालिक ने उन्हें 26 दिसंबर 2024 को पालतू जानवरों के देखभाल केंद्र को सौंपा था क्योंकि उन्हें और उनकी पत्नी को विदेश जाना था।
उनके मालिक ने आरोप लगाया कि पालतू जानवरों की देखभाल केंद्र में कुत्तों के साथ क्रूरता की गई जिससे टॉय पूडल की एक आंख की रोशनी हमेशा के लिए चली गई है और ‘रिट्रीवर’ को मानसिक आघात पहुंचा है।
पुलिस ने बताया कि उनकी शिकायत और ‘पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) के एक प्रतिनिधि के हस्तक्षेप के बाद वर्तक नगर पुलिस ने रविवार को पालतू जानवार के देखभाल केंद्र के प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा