बस पुल से सूख चुकी नदी में गिरी, पांच लोग घायल

बस पुल से सूख चुकी नदी में गिरी, पांच लोग घायल

  •  
  • Publish Date - December 26, 2024 / 10:08 PM IST,
    Updated On - December 26, 2024 / 10:08 PM IST

अकोला, 26 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के अकोला जिले में बृहस्पतिवार शाम 49 लोगों को ले जा रही एक निजी बस पुल से सूख चुकी नदी में गिर गई, जिससे पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह घटना शाम करीब सात बजे बालापुर तालुका में भीकुंड नदी पर बने पुल पर हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘निजी बस भुसावल (जलगांव जिले में) से वाशिम जा रही थी, तभी यह पुल से गिर गई। इसमें कुल 49 यात्री सवार थे, जिनमें से पांच को मामूली चोटें आईं।’’

उन्होंने बताया कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और पुल पर रेलिंग न होने के कारण वाहन सूख चुकी नदी में गिर गया।

भाषा

शफीक माधव

माधव