girl having sex with her lover
महाराष्ट्र: Boyfriend dies while having sex :महाराष्ट्र से एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक युवक अपनी प्रमिका के साथ सेक्स कर रहा था। इस दौरान युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट के चलते युवक की मौत हुई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Boyfriend dies while having sex : मिली जानकारी के अनुसार, अजय मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले थे। वहीं उनकी प्रेमिका छिंदवाड़ा में नर्स के तौर पर काम करती है। बताया जा रहा है कि दोनों को प्रेम संबध पिछले 3 सालों से चल रहा था। मृतक का उम्र 28 साल बताई जा रही है। वहीं उनकी प्रेमिका की उम्र 23 साल है।
युवक अपनी प्रेमिका से मिलने साउनेर आया था। दोनों शाम को 4 बजे साउनेर के लॉज में ही रुक गए। करीब आधे घंटे बाद सेक्स के दौरान युवक बिस्तर पर गिर पड़ा। जिसके बाद महिला ने लॉज के मैनेजमेंट को सूचना दी। सूचना के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस लगातार युवती से पूछताछ कर रही है।
Boyfriend dies while having sex : पुलिस ने बताया कि लॉज में कोई सबूत नहीं मिला कि अजय ने कोई दवा खाई थी। उसके पास से कोई ड्रग रैपर या पैकेट नहीं मिला। महिला ने भी कहा कि उसने उसकी मौजूदगी में कुछ भी नहीं खाया। विसरा और खून को जांच के लिए भेजा गया है। वहीं दोनों के परिजनों को उनके रिश्ते की जानकारी थी। बता दें कि दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी और ये कपल शादी भी करने वाले थे।