उद्धव और एमवीए दोनों बेहतरीन स्थिति में : चेन्निथला ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख से मुलाकात के बाद कहा

उद्धव और एमवीए दोनों बेहतरीन स्थिति में : चेन्निथला ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख से मुलाकात के बाद कहा

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 08:54 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 08:54 PM IST

मुंबई, 19 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दलों में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने शनिवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।

मुंबई में उद्धव के आवास ‘मातोश्री’ पर हुई मुलाकात के बाद संवाददाताओं से मुखातिब चेन्निथला ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख, जिन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और एमवीए दोनों बेहतरीन स्थिति में हैं।

एमवीए के घटक दलों में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।

राज्य के कांग्रेस नेताओं और सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात के बाद चेन्निथला ने कहा कि सीट-बंटवारे को लेकर विपक्षी गठबंधन की बातचीत “एक-दो दिन में पूरी हो जाएगी।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के बीच कोई मतभेद नहीं है।

चेन्निथला ने कहा, “विपक्षी गठबंधन के तीनों घटक दलों के नेता सीट-बंटवारा समझौते पर आपस में चर्चा कर रहे हैं। उद्धव और एमवीए बेहतरीन स्थिति में हैं।”

उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने से डर रहा है। ‘महायुति’ में भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल हैं।

वहीं, संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि चेन्निथला ने उद्धव से उन सीटों पर चर्चा के लिए मुलाकात की, जिन पर अभी तक फैसला नहीं हो सका है।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। पटोले ने शुक्रवार को कहा था कि 25 से 30 सीटों के बंटवारे को लेकर “गतिरोध” है।

चेन्निथला ने शनिवार को उद्धव के अलावा राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट व विजय वडेट्टीवार से भी मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

उन्होंने अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, चरणजीत सिंह चन्नी और पृथ्वीराज चव्हाण सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस पर्यवेक्षकों के साथ भी बैठक की।

भाषा पारुल धीरज

धीरज