बच्चियों के यौन उत्पीड़न मामले पर बंबई उच्च न्यायालय स्वत: संज्ञान ले: अधिवक्ता

बच्चियों के यौन उत्पीड़न मामले पर बंबई उच्च न्यायालय स्वत: संज्ञान ले: अधिवक्ता

  •  
  • Publish Date - August 20, 2024 / 10:32 PM IST,
    Updated On - August 20, 2024 / 10:32 PM IST

मुंबई, 20 अगस्त (भाषा) मुंबई के एक अधिवक्ता ने मंगलवार को बंबई उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि वह महाराष्ट्र के बदलापुर शहर के एक स्कूल में बच्चियों से कथित यौन उत्पीड़न मामले में स्वतः संज्ञान ले।

अधिवक्ता अजिंक्य गायकवाड ने शाम को न्यायमूर्ति भारती डांगरे के समक्ष अपनी याचिका पेश की, लेकिन न्यायाधीश ने उन्हें उचित खंडपीठ या दो सदस्यीय पीठ के समक्ष जाने को कहा।

न्यायमूर्ति डांगरे ने कहा कि एकल पीठ ऐसे मामलों की सुनवाई नहीं कर सकती।

स्कूल के सफाईकर्मी द्वारा शौचालय में चार वर्षीय दो बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न किया गया जिसके विरोध में हजारों प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को बदलापुर स्टेशन पर रेलवे पटरियों को अवरुद्ध कर दिया।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच के लिए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की वरिष्ठ अधिकारी आरती सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल के गठन का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मामले की तेजी से जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

भाषा खारी रंजन

रंजन