बॉलीवुड फिल्म निर्माता वाशु भगनानी पर 65 लाख रुपये से अधिक बकाया है: एफडब्ल्यूआईसीई

बॉलीवुड फिल्म निर्माता वाशु भगनानी पर 65 लाख रुपये से अधिक बकाया है: एफडब्ल्यूआईसीई

  •  
  • Publish Date - June 29, 2024 / 03:41 PM IST,
    Updated On - June 29, 2024 / 03:41 PM IST

मुंबई, 29 जून (भाषा) फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने दावा किया कि फिल्म निर्माता वाशु भगनानी पर उनकी तीन फिल्मों ‘मिशन रानीगंज’, ‘गणपत’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में काम करने वाले लोगों का 65 लाख रुपये से अधिक बकाया है।

तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि भगनानी की कंपनी ‘पूजा एंटरटेनमेंट’ पर उनकी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का निर्देशन करने वाले टीनू देसाई के 33.13 लाख रुपये बकाया हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे।

उन्होंने कहा कि इस प्रोडक्शन हाउस पर फिल्म के सेट पर काम करने वाले 250 से अधिक कर्मचारियों का 31.78 लाख रुपये बकाया है।

इन कर्मचारियों ने ‘मिशन रानीगंज’, टाइगर श्रॉफ अभिनीत ‘गणपत’ (2023) और अक्षय कुमार और श्रॉफ की “बड़े मियां छोटे मियां” (2024) जैसी फिल्मों में काम किया था।

भगनानी से अभी इस संबंध में प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ (आईएफटीडीए) को 19 मार्च को दर्ज कराई गई शिकायत में देसाई ने कहा कि उन्होंने फरवरी, 2022 से छह अक्टूबर 2023 (फिल्म की रिलीज की तारीख) तक ‘मिशन रानीगंज’ के लिए काम किया और अनुबंध के अनुसार उन्हें 4,03,50,000 रुपये मिलने थे और उन्हें अब तक केवल 3,70,36,092 रुपये मिले हैं।

तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘पिछले साल मार्च में ‘मिशन रानीगंज’ के निर्देशक ने वाशु भगनानी से 33.13 लाख रुपये का बकाया न मिलने के बारे में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। हम पूजा एंटरटेनमेंट से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक भुगतान नहीं किया है। उसने (पूजा एंटरटेनमेंट) कहा है कि जुलाई के अंत तक बकाया राशि का भुगतान कर दिया जायेगा।’’

भाषा

योगेश देवेंद्र

देवेंद्र