मुंबई, 19 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के धुले जिले में बृहस्पतिवार को एक दम्पति और उनके दो बच्चे अपने घर में मृत पाये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पुलिस को संदेह है कि दंपति ने अपने बच्चों को जहरीला पदार्थ देने के बाद आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे धुले जिले के देवपुर इलाके में प्रमोद नगर स्थित अपने घर पर व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ मिला। घर में उसकी पत्नी और दो बच्चे भी अचेत अवस्था में पाए गए।
अधिकारी ने बताया कि परिवार के सभी चार सदस्यों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि मौत के कारणों के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
भाषा यासिर माधव
माधव