नासिक, 18 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक शहर में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और 10 वर्षीय पुत्री के शव उनके घर से बरामद हुए हैं। पुलिस को संदेह है कि दंपति ने बच्ची की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक, विजय माणिकराव शहाणे (41), उसकी पत्नी ज्ञानेश्वरी (32) और बेटी अनन्या के शव मंगलवार को सराफ नगर के गंगादीप रो हाउस स्थित उनके घर में मिले।
विजय के पिता के अनुसार, शाम को जब वह कुछ काम निपटाकर घर लौटे और उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया।
विजय के पिता ने बताया कि घर के अंदर विजय और ज्ञानेश्वरी पंखे से लटके मिले, वहीं अनन्या का शव भी बरामद किया गया।
पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि दंपति ने बच्ची की गला घोंटकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।
उसने बताया कि घटना के पीछे की वजह अभी ज्ञात नहीं हो सकी है और इंदिरानगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा यासिर पारुल
पारुल