बीएमसी कर्मचारियों को मिलेगा 29,000 रुपये का दिवाली बोनस

बीएमसी कर्मचारियों को मिलेगा 29,000 रुपये का दिवाली बोनस

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 08:07 PM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 08:07 PM IST

मुंबई, 15 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से कुछ घंटे पहले, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अपने कर्मचारियों के लिए 29,000 रुपये का दिवाली बोनस देने की मंगलवार को घोषणा की।

देश के सबसे अमीर नगर निकाय, जिसका बजट 53,000 करोड़ रुपये से अधिक है, वर्तमान में राज्य द्वारा नियुक्त प्रशासक द्वारा चलाया जा रहा है क्योंकि निकाय चुनाव लंबित हैं।

निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। राज्य में 20 नवंबर को चुनाव होंगे। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

बीएमसी के करीब 92,000 वेतनभोगी कर्मचारी और अधिकारी हैं। इस बार की बोनस राशि 2023 में दिए गए 26,000 रुपये की तुलना में 11.53 प्रतिशत अधिक है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिवाली बोनस की घोषणा आयुक्त-प्रशासक भूषण गगरानी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच चर्चा के बाद की गई।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि निकाय कर्मचारियों के अलावा, बीएमसी स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों, प्रोफेसरों और शैक्षणिक परिचारकों, अनुदान प्राप्तकर्ता और गैर-अनुदान प्राप्तकर्ता दोनों को भी समान राशि का बोनस मिलेगा।

विज्ञप्ति में कहा गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और बालवाड़ी शिक्षकों और सहायकों को क्रमशः 12,000 रुपये और 5,000 रुपये ‘भाऊबीज उपहार’ के रूप में दिए जाएंगे।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश