BMC Diwali Bonus Announced : मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के कर्मचारियों के लिए 26 हजार रुपये के दिवाली बोनस की घोषणा की। CM शिंदे ने BMC कर्मचारी यूनियनों के साथ बैठक के बाद इस फैसले की घोषणा की। इससे पहले दिन में, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने बोनस की घोषणा में देरी को लेकर सरकार की आलोचना की थी।
BMC Diwali Bonus Announced : भारत का सबसे अमीर नगर निकाय माने जाने वाले बीएमसी को सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासक द्वारा संचालित किया जा रहा है। ऐसा इसीलिए क्योंकि मुंबई और महाराष्ट्र के कई अन्य शहरों में नगरपालिका चुनाव एक वर्ष से अधिक समय से लंबित हैं।
BMC Diwali Bonus Announced : बता दें कि पिछले साल बीएमसी के कर्मचारियों को 22 हजार 500 रुपये बोनस के तौर पर मिले थे। इस बार बोनस की रकम में इजाफा किया गया है। इस बार कर्मचारी संघ समन्वय समिति की मांग थी कि 30 हजार रुपये बोनस दिया जाएं। पिछली बार की तुलना में साढ़े तीन हजार रुपये का इजाफा बोनस में किया गया है।
ठाणे नगर निगम ने अपने कर्मचारियों के लिए वेलफेयर सब्सिडी का एलान किया है। पिछली बार की तुलना में बोनस में 20 फीसदी का इजाफा किया है। पिछले साल ठाणे नगर निगम के कर्मचारियों को 18 हजार रुपये बोनस मिले थे। इसे इस बार बढ़ाकर 21 हजार 500 रुपये किए गए हैं। आशा वर्कर्स को भी छह हजार रुपये दिए जाएंगे।