मुसलमानों के लिए भाजपा की ‘चिंता’ जिन्ना को भी शर्मिंदा कर देगी: उद्धव ठाकरे

मुसलमानों के लिए भाजपा की 'चिंता' जिन्ना को भी शर्मिंदा कर देगी: उद्धव ठाकरे

मुसलमानों के लिए भाजपा की ‘चिंता’ जिन्ना को भी शर्मिंदा कर देगी: उद्धव ठाकरे
Modified Date: April 3, 2025 / 02:41 pm IST
Published Date: April 3, 2025 2:41 pm IST

मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा) शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगियों द्वारा दिखाई गई चिंता पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना तक को शर्मिंदा कर देगी।

उद्धव ठाकरे ने लोकसभा में विधेयक पारित होने के कुछ घंटों बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी विधेयक पर भाजपा के कपटपूर्ण रुख और जमीन छीनकर अपने उद्योगपति मित्रों को देने की उसकी चाल का विरोध करती है।

भाजपा के पूर्व सहयोगी ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने केंद्र में तीसरी बार जीत हासिल की है और चीजें सहीं हैं, फिर भी वह हिंदू-मुस्लिम मुद्दों को उठा रही है।

 ⁠

उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि अगर वह मुसलमानों को नापसंद करती है तो अपने झंडे से हरा रंग हटा ले।

ठाकरे ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश को अमेरिकी शुल्क के आसन्न खतरे और इसे कम करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताना चाहिए था।

भाषा शोभना नरेश

नरेश


लेखक के बारे में