संजय राउत ने पीएम पर दिया विवादित बयान, ‘दफना’ देने वाली टिप्पणी के खिलाफ BJP ने निर्वाचन आयोग में की शिकायत |

संजय राउत ने पीएम पर दिया विवादित बयान, ‘दफना’ देने वाली टिप्पणी के खिलाफ BJP ने निर्वाचन आयोग में की शिकायत

भाजपा ने संजय राउत की ‘दफना’ देने वाली टिप्पणी के खिलाफ निर्वाचन आयोग व पुलिस को लिखा पत्र

Edited By :  
Modified Date: May 9, 2024 / 11:02 PM IST
,
Published Date: May 9, 2024 10:29 pm IST

police against Sanjay Raut’s ‘burial’ remark: मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग और मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मुगल बादशाह औरंगजेब की तरह महाराष्ट्र में ‘दफनाने’ की कथित टिप्पणी के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने आरोप लगाया कि ऐसी टिप्पणियां प्रधानमंत्री के जीवन के लिए ‘सीधा खतरा’ है।

read more: छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों को पद मुक्त करने का आदेश, लोक शिक्षण संचालनालय ने शुरू की प्रक्रिया

भाजपा ने निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ राउत ने अहमदनगर में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महाराष्ट्र में दफनाने की धमकी दी थी। उन्होंने मोदी और औरंगजेब के बीच समानता दिखाने की भी कोशिश की। ऐसी टिप्पणियां संभावित रूप से सांप्रदायिक वैमनस्य को जन्म देती हैं और चुनाव प्रचार की शांतिपूर्ण प्रक्रिया को प्रभावित करती हैं।’’

सत्तारूढ़ पार्टी ने शिकायत की, ‘‘उनकी टिप्पणी सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जान के लिए खतरा है। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को राउत के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी टिप्पणियां दोहराई नहीं जाएं।’’

read more: कोहली और पाटीदार के अर्धशतक, आरसीबी ने बनाये सात विकेट पर 241 रन

 
Flowers