भाजपा चाहती है कि अजित पवार अलग चुनाव लड़ें और एमवीए के वोट काटें : रोहित

भाजपा चाहती है कि अजित पवार अलग चुनाव लड़ें और एमवीए के वोट काटें : रोहित

  •  
  • Publish Date - June 27, 2024 / 09:22 PM IST,
    Updated On - June 27, 2024 / 09:22 PM IST

मुंबई, 27 जून (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-शरदचंद्र पवार के नेता रोहित पवार ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहती है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उपमुख्यमंत्री अजित पवार नीत राकांपा और शरद पवार की पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ें ताकि विपक्ष के वोट कट सकें।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा अजित पवार के राजनीतिक कद को कम करने का प्रयास कर रही है।

राकांपा-शरदचंद्र पवार प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार ने कहा कि भाजपा विधानसभा की 288 सीट में से अजित पवार को सिर्फ 20 सीट दे सकती है, जिस कारण राकांपा को सत्तारूढ़ गठबंधन से बाहर निकलना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा, ”अजित पवार को बाहर करना भाजपा या फिर दोनों दलों की रणनीति हो सकता है। वह (अजित) विपक्ष महाविकास अघाडी, विशेष रूप से राकांपा-शरदचंद्र पवार के मतों को काटने के लिए अलग चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन जनता और अजित पवार की पार्टी के विधायक मूर्ख नहीं हैं।’’

कर्जत जामखेड से विधायक रोहित ने कहा, ”लोकसभा चुनाव में जनता ने दिखा दिया है कि उसकी रुचि वोट काटने वालों में बिलकुल नहीं है।”

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल