पालघर, 11 अगस्त (भाषा) भाजपा सांसद हेमंत सवरा ने रविवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के पालघर जिले में आश्रम विद्यालयों के विद्यार्थियों के भोजन विषाक्तता से बीमार होने की हालिया घटना की जांच की मांग की है।
पालघर के सांसद सवरा ने कहा कि उन्होंने आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव से भेंट की तथा जांच की मांग करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
सवरा ने अपने ज्ञापन में कहा कि पांच अगस्त को 33 आश्रम विद्यालयों के 663 विद्यार्थी बीमार पड़ गए।
उन्होंने कहा, ‘‘पालघर जिले में 33 आश्रम विद्यालयों के 295 छात्र एवं 368 छात्राएं खाद्य विषाक्तता की शिकार हुईं और उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों एवं अस्पतालों में ले जाया गया।’’
सांसद ने ऐसी घटनाएं रोकने के लिए केंद्र से दखल एवं जांच की मांग की।
नौ अगस्त को अंतरराष्ट्रीय जनजाति दिवस पर एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि वह यह पता करने के लिए राज्य के आश्रम विद्यालयों का आकस्मिक दौरा करेंगे कि आदिवासी कल्याण के लिए आवंटित कोष का सही ढंग से इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं।
भाषा राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल