भाजपा एमएलसी तिलेकर के रिश्तेदार का पुणे में अज्ञात लोगों ने अपहरण किया

भाजपा एमएलसी तिलेकर के रिश्तेदार का पुणे में अज्ञात लोगों ने अपहरण किया

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 08:29 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 08:29 PM IST

पुणे, नौ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) योगेश तिलेकर के एक रिश्तेदार को सोमवार को पुणे के हडपसर इलाके में अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर अगवा कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हडपसर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संतोष पधारे ने बताया कि सतीश वाघ (55) को शेवालेवाड़ी चौक के निकट चार-पांच लोगों ने तब जबरन एक एसयूवी में अगवा कर लिया जब वह सुबह की सैर कर रहे थे। उन्हें बचाने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘फिरौती के लिए कोई कॉल नहीं आई है और न ही परिवार ने किसी पर संदेह जताया है। कार को देखने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर तलाश शुरू कर दी गई है। हम जांच के तहत इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। ’’

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाघ को खेती में रुचि है और शेवालवाड़ी के पास उनका एक होटल भी है।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष