पुणे में भाजपा एमएलसी तिलेकर के रिश्तेदार का अपहरण करने के बाद हत्या

पुणे में भाजपा एमएलसी तिलेकर के रिश्तेदार का अपहरण करने के बाद हत्या

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 12:06 AM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 12:06 AM IST

पुणे, नौ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) योगेश तिलेकर के एक रिश्तेदार का सोमवार को पुणे में अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर अपहरण करने के बाद उनकी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तिलेकर के रिश्तेदार सतीश वाघ (55) को पुणे शहर के हडपसर इलाके में शेवालवाडी चौक के पास चार से पांच लोगों ने तब एक एसयूवी में डाल लिया, जब वह सुबह की सैर पर निकले थे। इसके बाद पुलिस ने वाघ को ढूंढने के लिए कई टीमें गठित कीं।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल ने बताया कि वाघ का शव पुणे जिले में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर यवत के पास मिला, जो उनके अपहरण स्थल से लगभग 40 किलोमीटर दूर है।

पाटिल ने कहा, ‘‘उसके शरीर पर कई चोटें थीं। कई टीम आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं। शव का पंचनामा करने के लिए एक टीम मौके पर भेज दी गई है।’’

इससे पहले दिन में पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि तिलेकर के परिवार को फिरौती के लिए कोई कॉल नहीं आयी है और ना ही परिवार ने किसी पर संदेह जताया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाघ को खेती में रुचि थी और शेवालवाडी के पास उनका एक होटल भी है।

भाषा सिम्मी अमित

अमित