महाराष्ट्र के अमरावती में चाकू से हमले में भाजपा विधायक की बहन घायल

महाराष्ट्र के अमरावती में चाकू से हमले में भाजपा विधायक की बहन घायल

  •  
  • Publish Date - November 19, 2024 / 11:25 AM IST,
    Updated On - November 19, 2024 / 11:25 AM IST

अमरावती, 19 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) विधायक और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार प्रताप अडसाद की बहन चाकू से किए गए हमले में घायल हो गईं।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे अर्चना रोठे पर अमरावती जिले में दो लोगों ने चाकू से हमला किया।

सोमवार को महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार का आखिरी दिन था। अडसाद धामनगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं और उन्हें भाजपा ने इस सीट से फिर से टिकट दिया है।

अमरावती ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अडसाद की बहन अर्चना रोठे एक कार से जा रही थीं और बीच रास्ते में रुकी थीं। आनंद के अनुसार, तभी पीछे से दो लोग आए और सतेफल फाटा के पास उन पर चाकू से हमला कर दिया।

उन्होंने कहा कि हमले में अर्चना के बाएं हाथ पर तीन घाव हुए हैं। उन्होंने कहा कि बाद में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच की जा रही है।

भाषा मनीषा सुरभि

सुरभि