मस्जिदों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर भाजपा नेता सोमैया का प्रदर्शन
मस्जिदों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर भाजपा नेता सोमैया का प्रदर्शन
मुंबई, 18 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया ने शुक्रवार को मुंबई के मुलुंड क्षेत्र में कुछ मस्जिदों से अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि इनकी वजह से ध्वनि प्रदूषण होता है।
यह विरोध प्रदर्शन मुलुंड पुलिस थाना के बाहर आयोजित किया गया।
सोमैया ने कहा, ‘‘अदालत और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से ऐसे अवैध लाउडस्पीकर को हटाने के स्पष्ट आदेश दिए गए हैं।’’ उन्होंने लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति देने वाले पुलिस थानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
पूर्व लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘मैं इस मुद्दे पर लोगों को संवेदनशील बनाने और अवैध लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए ऐसा कर रहा हूं।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि मुलुंड पुलिस थाना के कर्मियों ने इस संबंध में अच्छा काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और शिवसेना (उबाठा) से जुड़े कुछ नेता उन पर दबाव बनाने और ऐसे लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करूंगा कि ऐसे नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।’’
स्थानीय भाजपा विधायक मिहित कोटेचा ने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
भाषा
धीरज दिलीप
दिलीप

Facebook



