मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने मंगलवार को भाजपा नेताओं पर ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारे लगाने के लिए निशाना साधा और दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी इस तरह के ‘‘ध्रुवीकरण’’ वाले बयान इसलिए दे रही है क्योंकि उसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘‘खतरा महसूस हो रहा है।’’
निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता वडेट्टीवार ने कहा, ‘‘हिंदू खतरे में नहीं हैं, खतरे में भाजपा है। यही कारण है कि भाजपा नेता ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारे लगा रहे हैं।’’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले पड़ोसी देश बांग्लादेश में जुलाई-अगस्त में छात्रों के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुई हिंसा का हवाला देते हुए ‘‘बटेंगे तो कटेंगे’’ का नारा दिया था। उन्होंने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति के लिए प्रचार करते हुए यह नारा दोहराया। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के धुले में एक चुनावी रैली में एक नया नारा ‘‘एक हैं तो सेफ हैं’’ दिया और कांग्रेस पर दलितों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ी जातियों को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
भाषा शफीक अमित
अमित