Baba Siddique Hatyakand Update: ‘ऑटो से आए थे शूटर्स, पिछले एक महीने से कर रहे थे रेकी’, बाबा सिद्दीकी के हत्या मामले में बड़ा खुलासा

Baba Siddique Hatyakand Update: 'ऑटो से आए थे शूटर्स, पिछले एक महीने से कर रहे थे रेकी', बाबा सिद्दीकी के हत्या मामले में बड़ा खुलासा

  •  
  • Publish Date - October 13, 2024 / 08:47 AM IST,
    Updated On - October 13, 2024 / 08:49 AM IST

मुंबई: Baba Siddique Hatyakand Update एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद पूरे देश के राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैल गई है। बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद देश के कई दिग्गज नेता शोक व्यक्त किया है। साथ ही राज्य सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

Read More: Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी की मौत पर सीएम समेत इन दिग्गजों ने जताया दुख, कहा-‘आरोपियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई’ 

Baba Siddique Hatyakand Update निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर हुई इस घटना के तुरंत बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का होने दावा किया है।

Read More: Baba Siddique Murder: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर आया CM शिंदे का पहला बयान, घटना को लेकर कही ये बात

बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि बाबा सिद्धकी पर गोली चलाने से पहले तीनों कुछ देर तक उनका वहीं इंतजार कर रहे थे। पुलिस को संदेह है कि कोई और भी था, जो आरोपियों को जानकारी मुहैया करवा रहा था।

Read More: BJP Meeting Today: दिल्ली में आज बीजेपी की हाईलेवल मीटिंग, उपचुनाव को लेकर 10 सीटों पर हो सकती है चर्चा 

विधायक बेटे के दफ्तर के बाहर हुआ अटैक

आपको बता दें कि 66 साल के बाबा सिद्दीकी पर बांद्रा पूर्व के निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर हमला किया गया। बाबा सिद्दीकी ने विधानसभा में तीन बार बांद्रा (पश्चिम) सीट का प्रतिनिधित्व किया था। मुंबई के प्रमुख अल्पसंख्यक नेता बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड सितारों के करीबी थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो