ED के आरोपपत्र में बड़ा दावा, इस बड़े टीवी चैनल के खिलाफ नहीं मिला कोई सबूत, अब…

big relief to Republic TV inTRP ghotala case, ED said this: ED के आरोपपत्र में बड़ा दावा, इस बड़े टीवी चैनल के खिलाफ नहीं मिला कोई सबूत, अब...

  •  
  • Publish Date - September 21, 2022 / 11:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

मुंबई। TRP Scam : प्रवर्तन निदेशालय ने यहां विशेष अदालत में दाखिल आरोप पत्र में दावा किया है कि कथित टीआरपी घोटाले में रिपब्लिक टीवी के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला है। आरोपपत्र में केन्द्रीय एजेंसी ने कहा है कि इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच उससे भिन्न थी।

साथ ही ईडी ने कहा कि उसे साक्ष्य मिले हैं कि कुछ क्षेत्रीय और मनोरंजन चैनल टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स (टीआरपी) के ‘नमूने’ में हेरफेर करने में शामिल थे। विशेष पीएमएलए अदालत के न्यायाधीश एम. जी. देशपांडे ने बुधवार को इस आरोपपत्र पर संज्ञान लिया। ईडी ने इस मामले में नवंबर, 2020 में ईसीआईआर दर्ज किया था, जो प्राथमिकी के समान है।

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस द्वारा रिपब्लिक टीवी, दो मराठी चैनलों और कुछ लोगों के खिलाफ कथित टीआरपी घोटाले को लेकर प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने ईसीआईआर दर्ज किया था।