नासिक । महाराष्ट्र के नासिक शहर में मंगलवार को एक मालवाहक वाहन की ट्रक से टक्कर के बाद ट्रक चालक की पत्नी और उसकी पांच वर्षीय बेटी की मौत हो गई जबकि वह और उसकी दो अन्य बच्चियां इस हादसे में घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में मालवाहक वाहन का चालक भी घायल हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रक में चालक अफजल रोशन अली शेख, उसकी पत्नी और उसकी तीन बेटियों सहित कुल पांच लोग सवार थे।
यह भी पढ़े : लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
पुलिस अधिकारी के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब ट्रक इगतपुरी से धुले जा रहा था तभी ट्रक चालक ने ट्रक में रखे सामान की खेप को रस्सी से कसने के लिए मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कन्नमवार पुल के पास वाहन रोक दिया।उन्होंने बताया कि तभी एक मालवाहक वाहन ने शेख के ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में शेख, उसकी सात और एक वर्षीय दो अन्य बेटियां और मालवाहक वाहन का चालक भी घायल हो गये। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : Hansraj Yoga: सालों बाद बन रहा है बेहद शुभ संयोग, ‘हंसराज योग’ से चमक जाएगी इन राशियों की सोई हुई किस्मत