महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 12 जुलाई को होंगे |

महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 12 जुलाई को होंगे

महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 12 जुलाई को होंगे

:   Modified Date:  June 18, 2024 / 10:21 PM IST, Published Date : June 18, 2024/10:21 pm IST

मुंबई, 18 जून (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 12 जुलाई को होंगे। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को यह घोषणा की।

विधानसभा के सदस्यों (एमएलए) द्वारा चुने गए 11 विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) का छह साल का कार्यकाल 27 जुलाई को कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।

इस रिक्ति को भरने के लिए 25 जून को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी और इसके बाद उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

चुनाव आयोग की अधिसूचना में कहा गया है कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि दो जुलाई है और अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी।

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि पांच जुलाई है।

अधिसूचना के अनुसार यदि आवश्यक हुआ तो 12 जुलाई को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना शुरू होगी।

राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन के लिए द्विवार्षिक चुनाव अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले हो रहे हैं।

भाषा

शुभम माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers