सावित्रीबाई फुले की जयंती पर भुजबल पुणे में शरद पवार के साथ मंच साझा करेंगे

सावित्रीबाई फुले की जयंती पर भुजबल पुणे में शरद पवार के साथ मंच साझा करेंगे

  •  
  • Publish Date - January 2, 2025 / 07:15 PM IST,
    Updated On - January 2, 2025 / 07:15 PM IST

पुणे, दो जनवरी (भाषा) असंतुष्ट राकांपा नेता छगन भुजबल महान शिक्षाविद और समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की जयंती पर शुक्रवार को यहां आयोजित होने वाले एक समारोह में राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार के साथ मंच साझा करेंगे।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राकांपा के सदस्य भुजबल अपनी पार्टी से नाराज बताए जाते हैं। उन्हें देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी।

पंद्रह दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अगले कई दिनों तक भुजबल ने यह कहते हुए उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधा कि फडणवीस उन्हें अपनी मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते थे।

सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर यहां चाकन में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और इसमें अजित पवार नीत राकांपा के दिलीप वाल्से पाटिल और कई अन्य नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

इस कार्यक्रम में शरद पवार और भुजबल समाज सुधारक फुले की प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं।

अजित पवार के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो जाने के बाद जुलाई, 2023 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विभाजित हो गयी थी।

अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को राकांपा नाम और ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न दिया गया था, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट को राकांपा (एसपी) नाम मिला।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश