औरंगाबाद: Ban on entry without mask in three major temples कोरोना वायरस के स्वरूप ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के प्रसार की चिंताओं के बीच महाराष्ट्र के तीन प्रमुख मंदिरों के प्रशासन ने शनिवार को अपने कर्मचारियों और श्रद्धालुओं से मास्क पहनने की अपील की। एक अधिकारी ने कहा कि उस्मानाबाद जिला प्रशासन ने प्रसिद्ध तुलजापुर मंदिर के श्रद्धालुओं और कर्मचारियों से परिसर में मास्क पहनने की अपील की है।
Ban on entry without mask in three major temples यह अपील तुलजापुर तहसीलदार द्वारा जारी की गई है, जो मंदिर के प्रशासक भी हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘अपील में पुजारियों, कर्मचारियों और भक्तों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी जैसे कोविड-बचाव नियमों को पालन करने का आग्रह किया गया है।’’ इस बीच, एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घृष्णेश्वर मंदिर के अधिकारियों ने कर्मचारियों से मास्क पहनने की अपील की है।
एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माने जाने वाले हिंगोली स्थित औंधा नागनाथ मंदिर के अधिकारियों ने भी कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोगों से मास्क पहनने का अनुरोध किया है। मंदिर के प्रबंधक सुरेंद्र डाफले ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मंदिर आने वाले हर व्यक्ति को सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए।