अमरावती, नौ अक्टूबर (भाषा) वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि लोकतंत्र न केवल मौजूद होना चाहिए, बल्कि उसे फलता-फूलता भी दिखना चाहिए और दोनों को सुनिश्चित करने का एकमात्र तरीका मतपत्रों से चुनाव कराना है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए जगन ने कहा कि नतीजे आंध्र प्रदेश से अलग नहीं हैं, जिनसे जुड़े “मामले अदालतों में लंबित हैं।”
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “हमारे जैसे लोकतंत्र में, लोकतंत्र न केवल होना चाहिए बल्कि फलता-फूलता भी दिखना चाहिए। दोनों को सुनिश्चित करने का एकमात्र तरीका मतपत्रों की ओर वापस जाना है।”
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया सहित अधिकांश विकसित देश मतपत्रों का उपयोग कर रहे हैं, तो समय आ गया है कि भारत भी शेष विश्व के साथ बदलाव करते हुए मतपत्र की ओर बढ़े, जिससे मतदाताओं का विश्वास बढ़ेगा।
उन्होंने विश्वास पैदा करने के लिए जनप्रतिनिधियों से आगे आने का आग्रह किया
भाषा नोमान अविनाश
अविनाश