बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी की मौत की जांच: अदालत ने माता-पिता को समन जारी किया

बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी की मौत की जांच: अदालत ने माता-पिता को समन जारी किया

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 08:51 PM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 08:51 PM IST

ठाणे, 12 अक्टूबर (भाषा) ठाणे की एक अदालत ने बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी अक्षय शिंदे के माता-पिता को समन जारी किया है ताकि 23 सितंबर को पुलिस की गोली से हुई उसकी (शिंदे की) मौत की जांच के सिलसिले में वे उपलब्ध सबूत रिकॉर्ड में दर्ज करा सकें।

अदालत ने शुक्रवार को गवाहों को समन जारी किए।

शिंदे के माता-पिता, अलका और अन्ना शिंदे को सोमवार को सुबह 11 बजे प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

शिंदे को जब उसकी पूर्व पत्नी की शिकायत पर दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में 23 सितंबर को तलोजा जेल से बदलापुर ले जाया जा रहा था उसी समय मुंब्रा बाईपास के पास उसने कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीनकर गोलियां चला दी थी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।

उसे बदलापुर के एक स्कूल की दो छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में अगस्त में गिरफ्तार किया गया था।

भाषा खारी धीरज

धीरज