बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपपत्र दाखिल: अनमोल बिश्नोई ने डर पैदा करने के लिए हत्या का आदेश दिया

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपपत्र दाखिल: अनमोल बिश्नोई ने डर पैदा करने के लिए हत्या का आदेश दिया

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 03:10 PM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 03:10 PM IST

मुंबई, छह जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपपत्र दाखिल किया। इसमें कहा गया कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अपने संगठित अपराध सिंडिकेट के जरिए डर का माहौल बनाने के लिए हत्या को अंजाम दिया।

मामले में 26 गिरफ्तार आरोपियों और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई सहित तीन वांछित व्यक्तियों के खिलाफ एक विशेष अदालत में 4,590 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया गया।

आरोपपत्र के अनुसार, अनमोल बिश्नोई ने डर का माहौल कायम करने और दबदबा स्थापित करने के इरादे से सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची। अनमोल बिश्नोई के अलावा, अन्य वांछित आरोपी मोहम्मद यासीन अख्तर और शुभम लोनकर हैं।

पुलिस ने अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण (एमसीओसी) अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

भाषा आशीष नरेश

नरेश