औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 22 सितंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को आश्वासन देना चाहिए कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण से किसी भी समुदाय को आरक्षण नहीं देगी।
विधानसभा में विपक्ष के नेता वडेट्टीवार ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि विभिन्न तबकों से आरक्षण की मांग को लेकर ”अशांति” है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लिखित आश्वासन दे कि वे मौजूदा ओबीसी आरक्षण में से किसी भी समुदाय को आरक्षण नहीं देंगे।
कांग्रेस नेता ने आरक्षण से जुड़े मुद्दों को हल नहीं कर पाने के लिए राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न समूह भूख हड़ताल पर हैं।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘ओबीसी आरक्षण का मुद्दा मौजूदा सरकार का पाप है। इससे पहले, 2014 में, उसने धांगर समुदाय को आरक्षण देने का वादा किया था। इस सरकार का ओबीसी या मराठा समुदाय से कुछ लेना-देना नहीं है।’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधान पार्षद गोपीचंद पडलकर द्वारा उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ की गई टिप्पणी के बारे में वडेट्टीवार ने कहा कि इस तरह के बयानों से अजित पवार का कद छोटा किया जा रहा है।
उन्होंने दावा किया कि जो लोग अजित पवार के साथ गठबंधन में शामिल हुए थे, वे अब अपने इस कदम पर अफसोस कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखकर लोगों के लिए राहत दिए जाने की मांग की है क्योंकि 13 जिले सूखे का सामना कर रहे हैं और कम बारिश के कारण कई गांवों में अगले महीने से पीने के पानी की समस्या हो सकती है।
भाषा अविनाश पवनेश
पवनेश