नागपुर, 11 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत की कार से नागपुर में कई वाहनों को टक्कर मारे जाने की घटना पर पुलिस ने बुधवार को कहा कि दुर्घटना से पहले उन्होंने शहर के किसी बार में गोमांस नहीं खाया था।
पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता के बेटे ने वहां मटन और चिकन के व्यंजनों के साथ शराब पी थी।
पुलिस ने यह जानकारी शिवसेना (बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत द्वारा दिन में लगाए गए उस आरोप के मद्देनजर दी जिसमें उन्होंने कहा था कि संकेत ने बार में गोमांस खाया था।
संकेत की ऑडी कार ने सोमवार सुबह नागपुर के रामदासपेठ इलाके में कई वाहनों को टक्कर मार दी थी जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने पहले बताया था कि संकेत कार में मौजूद था लेकिन दुर्घटना के समय वह गाड़ी नहीं चला रहा था।
कार चला रहे व्यक्ति अर्जुन हावरे को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस उपायुक्त (जोन-2) राहुल मदने ने इस बात से इनकार किया कि बावनकुले और उनके दोस्तों को बार में गोमांस परोसा गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने बिल कब्जे में लिया है, जिससे साफ पता चलता है कि उन्हें गोमांस नहीं परोसा गया था।’’
भाषा शोभना नरेश
नरेश