महाराष्ट्र में बच्चियों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे, सरकार को सतर्क रहने की जरूरत: शरद पवार

महाराष्ट्र में बच्चियों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे, सरकार को सतर्क रहने की जरूरत: शरद पवार

  •  
  • Publish Date - August 23, 2024 / 05:23 PM IST,
    Updated On - August 23, 2024 / 05:23 PM IST

पुणे, 23 अगस्त (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में बच्चियों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं और गृह विभाग को ऐसे अपराधों पर नजर रखने के लिए सतर्क रहना चाहिए।

बदलापुर की घटना का जिक्र करते हुए पवार ने कहा कि स्कूल में ऐसा अपराध होना खौफनाक बात है।

उन्होंने बदलापुर विरोध प्रदर्शन को “राजनीतिक” कहने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आलोचना की।

पवार ने कहा, ‘‘इस तरह के कृत्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है और सभी ने इसकी मांग की है। राज्य सरकार को ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सतर्क रहना चाहिए। गृह विभाग को जहां भी जरूरत हो, सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि बदलापुर कस्बे के एक स्कूल की घटना के बाद राज्य भर में इसी तरह की कई अन्य घटनाएं सामने आई हैं।

पवार ने कहा, ‘‘चाहे छोटी बच्चियां हों या महिलाएं, अत्याचार के ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। दुर्भाग्य से राज्य में दिन-प्रतिदिन इन घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है और लोग अपनी पीड़ा व्यक्त करने के लिए इस पर प्रतिक्रिया कर रहे हैं। शनिवार को एक दिवसीय बंद का आयोजन किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं, लेकिन हम सभी को ऐसी चीजों को रोकने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से कदम उठाने की जरूरत है…।’’

विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाडी (एमवीए) ने बदलापुर की घटना के विरोध में 24 अगस्त (शनिवार) को ‘महाराष्ट्र बंद’ का आह्वान किया है।

पवार ने समाज के सभी वर्गों से इस बंद में हिस्सा लेने का आग्रह किया।

बदलापुर के एक स्कूल में एक पुरुष सहायक ने चार वर्षीय दो बच्चियों का कथित यौन उत्पीड़न किया। इसके विरोध में मंगलवार को हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया।

मुख्यमंत्री शिंदे द्वारा विरोध प्रदर्शन को राजनीतिक बताए जाने पर पवार ने कहा, ‘‘अगर मुख्यमंत्री इस तरह की बात नहीं करते तो बेहतर होता। लोगों ने बच्चियों पर हुए अत्याचारों खिलाफ प्रतिक्रिया की थी। इसमें कोई राजनीतिक मकसद नहीं था….।’’

बदलापुर के कुछ प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘लोग घटना पर प्रतिक्रिया देने के लिए एक साथ आए। उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए… गृह विभाग और पुलिस को ऐसी चीजों के प्रति अधिक संवेदनशील होना चाहिए।’’

इससे पूर्व पवार ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से उनकी मांगों के संबंध में मुलाकात की।

एमपीएससी ने बृहस्पतिवार को अभ्यर्थियों के विरोध के बीच 25 अगस्त को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी थी।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल