आठवले ने बी आर आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने के प्रयास की जांच की मांग की

आठवले ने बी आर आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने के प्रयास की जांच की मांग की

  •  
  • Publish Date - January 27, 2025 / 03:55 PM IST,
    Updated On - January 27, 2025 / 03:55 PM IST

मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने अमृतसर में संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने के प्रयास की सोमवार को निंदा करते हुए इसकी जांच की मांग की।

आरपीआई (ए) प्रमुख ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पंजाब और महाराष्ट्र में इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

आठवले ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि पंजाब में भगवंत मान सरकार इस घटना के लिए जिम्मेदार है और इस घटना की विस्तृत जांच की मांग की।

आठवले बुधवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे।

अमृतसर में बी आर आंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने का कथित तौर पर प्रयास किये जाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

भाषा Intern दिलीप

दिलीप