जलगांव के पास ट्रेन की चपेट में आए पटरी पर उतरे लोग, कम से कम छह की मौत

जलगांव के पास ट्रेन की चपेट में आए पटरी पर उतरे लोग, कम से कम छह की मौत

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 06:20 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 06:20 PM IST

मुंबई, 22 जनवरी (भाषा) उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रेन से पटरी पर उतर गए कुछ यात्री विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गये और इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना पचोरा स्टेशन के पास घटी, जहां शाम करीब पांच बजे पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई।

मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

जिले के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश