जलगांव के पास ट्रेन की चपेट में आए पटरी पर उतर गए यात्री, कम से कम 10 की मौत

जलगांव के पास ट्रेन की चपेट में आए पटरी पर उतर गए यात्री, कम से कम 10 की मौत

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 08:05 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 08:05 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

जलगांव, 22 जनवरी (भाषा) उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतर गए कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गये और इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने जिलाधिकारी द्वारा दी गई सूचना के हवाले से कहा कि इस दुर्घटना में 10 से 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं जलगांव निवासी केंद्रीय मंत्री रक्षा खड़से ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार मरने वाले लोगों की संख्या 40 तक पहुंच सकती है।

यह दुर्घटना मुंबई से 400 किलोमीटर से भी अधिक दूर स्थित पचोरा के निकट माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच हुई जहां शाम करीब पांच बजे लखनऊ-पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी और उन्होंने मृतक संख्या की पुष्टि नहीं की।

मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

घटनास्थल के कुछ वीडियो में कुछ लोगों के शव और क्षत-विक्षत अंग देखे जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि जलगांव जनरल अस्पताल और आसपास के अस्पतालों को हादसे में घायल यात्रियों के उपचार के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।

दावोस गए फडणवीस ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जलगांव जिले में पचोरा के पास बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की जान जाना अत्यंत दुखद है। मैं उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि जलगांव जिला प्रशासन रेलवे के साथ मिलकर काम कर रहा है और घायलों के उपचार के लिए तत्काल बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमारी प्रारंभिक जानकारी है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में ‘हॉट एक्सिल’ या ‘ब्रेक बाइंडिंग’ (जैमिंग) की वजह से चिंगारी निकली और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींच दी और उनमें से कुछ नीचे कूद गए। उसी समय पास की पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी।’’

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और जलगांव के प्रभारी मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा, ‘‘वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं जिसके बाद और अधिक जानकारी उपलब्ध होगी।’’

एक आधिकारिक बयान के अनुसार भुसावल से एक दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर भेज दी गई है और मध्य रेलवे घायलों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के हर संभव प्रयास कर रहा है।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश