मुंबई, छह सितंबर (भाषा) मुंबई में शनिवार से शुरू हो रहे 10 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान सुरक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा करीब 15,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
एक अधिकारी ने यहां बताया कि 32 पुलिस उपायुक्त, 45 सहायक आयुक्त, 2,435 अधिकारी, 12,420 कॉंस्टेबल, होमगार्ड और राज्य रिजर्व पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स और दंगा नियंत्रण इकाई के कर्मी सड़कों पर तैनात रहेंगे।
उन्होंने कहा कि लोगों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस के साथ सहयोग करना चाहिए, संदिग्ध वस्तुओं को नहीं छूना चाहिए तथा यदि मदद की आवश्यकता हो तो 100 या 112 नंबर पर पुलिस से संपर्क करना चाहिए।
वहीं, शहर की तीनों मेट्रो लाइन पर, गणेश उत्सव के दौरान अंतिम ट्रेन के परिचालन का समय बढ़ाने का फैसला किया गया है। संचालकों ने कहा कि इससे उन श्रद्धालुओं को मदद मिलेगी जो 10 दिवसीय उत्सव के दौरान रात के समय पंडालों में उमड़ते हैं।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष