बांध से पानी छोड़े जाने के बाद पुणे में सेना से मदद मांगी गई

बांध से पानी छोड़े जाने के बाद पुणे में सेना से मदद मांगी गई

  •  
  • Publish Date - August 4, 2024 / 05:42 PM IST,
    Updated On - August 4, 2024 / 05:42 PM IST

पुणे, चार अगस्त (भाषा) खडकवासला बांध से रविवार को अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद महाराष्ट्र के पुणे में जलमग्न आवासीय क्षेत्र में सेना के जवानों को तैनात किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि राहतकार्य के दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने एकता नगर इलाके में स्थित सोसाइटी से कुछ सदस्यों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े में भारी बारिश के बाद रविवार को पुणे जिले के खडकवासला बांध से 35,000 क्यूसेक (घन फुट प्रति सेकंड) पानी छोड़ा गया।

रक्षा विभाग की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘खडकवासला बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण पुणे के जिलाधिकारी द्वारा एहतियात के तौर पर एकता नगर और इसके आसपास के क्षेत्रों मे भारतीय सेना की एक टुकड़ी तैनात करने का अनुरोध किया गया था। इसके बाद सेना के जवानों को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया था।

सेना के जवानों को सिंहगढ़ रोड (एकता नगर क्षेत्र) स्थित द्वारका सोसाइटी में तैनात किया गया।

पिछले दो दिन में पुणे जिले के घाट क्षेत्र में भारी बारिश हुई है।

भाषा देवेंद्र