माफी मांगें या शिवसैनिकों के आक्रोश का सामना करने के लिए तैयार रहें कुणाल कामरा: संजय निरुपम

माफी मांगें या शिवसैनिकों के आक्रोश का सामना करने के लिए तैयार रहें कुणाल कामरा: संजय निरुपम

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 12:58 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 12:58 PM IST

मुंबई, 24 मार्च (भाषा) शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने सोमवार को मांग की कि ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपना बयान वापस लें और माफी मांगें, या फिर पार्टी कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करें।

निरुपम ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसैनिक उत्तेजित हैं और शिंदे का अपमान करने के लिए कामरा से ‘बदला’ लेने की तलाश में हैं।

उन्होंने कहा कि अगर कामरा को बोलने की स्वतंत्रता है और वह संवैधानिक प्रावधान का ‘दुरुपयोग’ कर सकते हैं, तो शिवसैनिकों को प्रतिक्रिया देने की स्वतंत्रता है।

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने कामरा के कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए सोमवार को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में कथित रूप से तोड़फोड़ करने के लिए शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यहीं पर कामरा के शो में शिंदे के बारे में ‘गद्दार’ वाली टिप्पणी की गई थी।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष