Baba Siddique murder case Me Bada Khulasa

Baba Siddique murder case : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा, चौथे आरोपी की हुई पहचान, पुलिस ने शुरू की तलाश

Baba Siddique murder case : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही मायानगरी में सभी हैरान है। इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है

Edited By :  
Modified Date: October 13, 2024 / 06:27 PM IST
,
Published Date: October 13, 2024 6:27 pm IST

मुंबई : Baba Siddique murder case : एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही मायानगरी में सभी हैरान है। पूरे शहर में फैली शोक की लहर के बीच इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हत्या में शामिल चौथे आरोपी की पहचान हो गई है। मुंबई पुलिस के अनुसार, चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है। इससे पहले तीन आरोपियों के नाम सामने आए थे।

यह भी पढ़ें : CM Sai On Congress: मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर सीएम साय ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कांग्रेस पार्टी को बताया फ्यूज बल्ब, कहा- खो चुकें है देश की जनता का विश्वास 

चौथे आरोपी की हुई पहचान

Baba Siddique murder case : पुलिस ने बताया था कि, आरोपियों के नाम शिवा, धर्मराज और गुरमेल हैं। शिव और धर्मराज उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हैं। इन दोनों का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, जबकि गुरमेल हरियाणा का रहने वाला है। धर्मराज और गुरमेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिवा फरार है। बताया जा रहा है कि उसे इस हत्या की सुपारी दी गई थी। अब चौथे आरोपी की पहचान मोहम्मद जीशान अख्तर के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड मांगी है। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को लेकर दोनों आरोपियों से कई पहलुओं पर पूछताछ जरूरी है। ऐसे में हमें 14 दिनों की रिमांड चाहिए।

यह भी पढ़ें : बेटी की हरकतों से परेशान मां ने दी हत्या की सुपारी, गुंडे के पहुंचते ही लड़की ने दिया खुला ऑफर तो पलट गई बाजी

आरोपियों के पास से 28 जिंदा कारतूस बरामद

Baba Siddique murder case : आरोपियों के पास से 28 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने पुणे में रहकर रेकी की थी। इसके बाद फायरिंग की पूरी पटकथा तैयार की।पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दोनों को हथियार कहां से मिले? दोनों आरोपी पूछताछ के दौरान कई विरोधाभासी जानकारी दे रहे हैं, जिसे लेकर शंकाएं पैदा हो रही हैं। फिलहाल, पुलिस चाहती है कि दोनों को रिमांड में लिया जाए, ताकि इस मामले में विस्तृत पूछताछ हो सकें। पुलिस ने तीसरे आरोपी शिवा को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp