Anganwadi workres salary increase: आंगनबाड़ी के कर्मचारियों को हर महीने 15 हजार रुपये तनख्वाह!.. नए साल में मिलने वाली है ज्यादा सैलरी की सौगात!..

Anganwadi workres salary increase order and notification सरकार ने चुनाव पूर्व वादा किया था कि वेतन ₹15,000 तक बढ़ाया जाएगा और बेहतर कार्य स्थितियां प्रदान की जाएंगी। इस वादे पर अमल की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है।

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 07:36 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 07:36 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य के सत्ता में धमाकेदार वापसी की है। हालांकि इसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर करीब दस दिनों तक संशय बना रहा लेकिन आखिर में देवेंद्र फडणवीस को राज्य की कमान सौंपते हुए उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया। (Anganwadi workres salary increase order and notification) इसी तरह पिछली सरकार के मुखिया एकनाथ शिंदे और एनसीपी के चीफ अजीत पवार नई सरकार में डिप्टी सीएम की भूमिका में होंगे।

Read More: 8th pay commission updates: नए साल में सरकारी कर्मचारियों को बम्पर फायदा!.. बढ़ेगी बेसिक सैलरी के साथ हर भत्ता, जानें क्या है सरकार की प्लानिंग

महाराष्ट्र में नए चेहरों को मिलेगा मौका?

बहरहाल फडणवीस सरकार में अबतक मुख्यमंत्री और दोनों ही उप मुख्यमंत्रियों ने ही शपथ लिया था तो वही नए अपडेट के मुताबिक आने वाले 14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट का गठन होगा और नए मंत्री शपथ लेंगे। संभावना जताई जा रही है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार मंत्रीमंडल में नए चेहरों को मौक़ा मिलेगा। तीनों ही दल अपने नए मंत्रियों की तलाश में भी जुट गए है।

महायुति की गारंटियों पर जनता की नजर

ऐसे में अब प्रदेश की जनता की उम्मीदें महायुति की इस तीसरी पारी में उनकी तरफ से चुनाव पूर्व किये गए ऐलानों पर टिक गई है। दरअसल महायुति ने महाराष्ट्र चुनाव से पहले राज्य के लिए 10 गारंटी को पूरा करने का वादा किया था। (Anganwadi workres salary increase order and notification) इसके तहत भाजपा, शिवसेना और एनसीपी तीनों ही दलों ने संयुक्त रूप से महाराष्ट्र की महिलाओ, युवाओं, किसानों और दुसरे वर्गों के लिए कई बड़े वादे किये थे।

बढ़ेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी?

अपनी दस गारंटियों में महायुति ने वादा किया था कि, सरकार में वापसी पर प्रदेश भर के आंगनवाड़ी और आशा वर्कस को 15 हजार रुपये वेतन के साथ पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उनका मासिक वेतन बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने का ऐलान भी महायुति ने अपनी गारंटी में शामिल किया था। ऐसे में अब उन्हें उम्मीद हैं कि कैबिनेट के गठन के बाद सूबे के नए महिला एवं बाल विकास मंत्री उनके पुराने प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करेंगे और सम्भवतः नए साल में उनकी सैलरी समेत दूसरी समस्याओं का भी निराकरण कर दिया जाएगा।

क्या थी महायुति की 10 गारंटियाँ?

01 लड़ली बहिन योजना की धनराशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा किया है। (Anganwadi workres salary increase order and notification) महिला सुरक्षा के लिए 25,000 महिलाओं को पुलिस बल में तैनाती का वादा किया है।

02 किसानों को ऋण माफी और किसान सम्मान योजना के जरिए हर साल 15 हजार रुपये, पहले ये धनराशि 12 हजार थी. इसके अलावा एमएसपी पर 20 फीसदी सब्सिडी का वादा किया है।

03 सभी के लिए भोजन और आश्रय योजना के तहत जरूरतमंद प्रत्येक व्यक्ति के लिए भोजन और आश्रय की पहुंच सुनिश्चित करने का वादा किया है।

04 वृद्धावस्‍था पेंशन धारकों को हर माह 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये देने का वादा किया है।

05 आवश्यक चीजों के लिए मूल्य स्थिरीकरण का वादा करते हुए सीएम ने पूरे राज्य में आवश्यक चीजों के लिए स्थिर कीमतों को बनाए रखने का वादा किया है।

06 रोजगार और विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक सहायता के रूप में हर महीने 25 लाख नौकरियां पैदा की जाएगी। (Anganwadi workres salary increase order and notification) 10 लाख छात्रों को 10 हजार रुपये हर महीने ट्यूशन फीस देने का वादा किया है।

07 राज्यभर के ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए पांड्य सड़कों का विकास के लिए 45 हजार गांवों में पंडन सड़कों का निर्माण का वादा किया है।

08 आंगनवाड़ी और आशा वर्कस को 15 हजार रुपये वेतन और सुरक्षा का वादा किया है और उनका मासिक वेतन बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने का ऐलान किया है।

09 सोलर और रेनेवल एनर्जी पर जोर देते हुए नवीकरणीय एनर्जी में निवेश करके बिजली बिल में 30 प्रतिशत की की कमी का वादा किया है।

10 विजन महाराष्ट्र 2029 को 100 दिन के अंदर पूरा करने का भी वादा किया है।

Read Also: Surajpur: शासकीय भूमि का पट्टा दिलाए जाने के नाम पर पटवारी पर 30 हज़ार रुपए देने का आरोप

अब प्वाइंट्स में समझे महायुति और उनकी गारंटियों के बारें में

Q1: क्या महाराष्ट्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी बढ़ाने का आदेश जारी हुआ है?

A1: अभी तक आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन महायुति सरकार ने वादा किया है कि उनका मासिक वेतन ₹15,000 तक बढ़ाया जाएगा।

Q2: क्या आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वेतन के अलावा अन्य लाभ भी मिलेंगे?

A2: वादे के अनुसार, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को वेतन वृद्धि के साथ सुरक्षा और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

Q3: महाराष्ट्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी कब तक बढ़ सकती है?

A3: यह फैसला नई कैबिनेट के गठन और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा विचार-विमर्श के बाद 2024 की शुरुआत में लिया जा सकता है।

Q4: सैलरी बढ़ाने के अलावा महायुति सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए क्या किया है?

A4: महायुति ने वादा किया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्थायी नौकरी और सुरक्षा का आश्वासन दिया जाएगा।

Q5: “Anganwadi Workers Increase in Maharashtra” को लेकर सरकार ने क्या योजना बनाई है?

A5: सरकार ने चुनाव पूर्व वादा किया था कि वेतन ₹15,000 तक बढ़ाया जाएगा और बेहतर कार्य स्थितियां प्रदान की जाएंगी। इस वादे पर अमल की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp