अमरावती, 20 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार जल्द ही अपनी ‘व्हाट्सऐप गवर्नेंस सेवाओं’ के तहत व्हाट्सऐप के माध्यम से जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र प्रदान करेगी। मुख्य सचिव के विजयानंद ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रायोगिक आधार पर इस महीने तेनाली में यह सेवा शुरू की जाएगी।
विजयानंद ने एक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘राज्य सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के लक्ष्यों के अनुरूप लोगों को ‘व्हाट्सऐप गवर्नेंस’ सेवाएं प्रदान करेगी। इसके तहत लोग जल्द ही व्हाट्सऐप के माध्यम से जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे।’’
‘रियल-टाइम गवर्नेंस सोसाइटी’(आरटीजीएस) कार्यालय में सोमवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ इस प्रक्रिया पर समीक्षा बैठक हुई।
विजयानंद ने इस बात पर जोर दिया कि मुख्यमंत्री का लक्ष्य ‘व्हाट्सऐप गवर्नेंस’ के जरिए सरकारी सेवाओं को अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाना है।
भाषा जितेंद्र शोभना
शोभना