आंध्र प्रदेश विधानमंडल जल्द ही ‘नेवा’ ऐप के माध्यम से कागज रहित हो जाएगा

आंध्र प्रदेश विधानमंडल जल्द ही 'नेवा' ऐप के माध्यम से कागज रहित हो जाएगा

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 10:17 PM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 10:17 PM IST

अमरावती, 30 अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश विधानमंडल जल्द ही केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) का हिस्सा बनकर कागज रहित और डिजिटल हो जाएगा।

विधायी प्रक्रियाओं को पूरी तरह से कागज रहित और डिजिटल बनाने के प्रस्ताव को हाल ही में विधान परिषद के अध्यक्ष कोये मोशेनु राजू और विधानसभा अध्यक्ष सी अय्यन्नापात्रुडु ने मंजूरी दी थी।

शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘आंध्र प्रदेश की विधायिका जल्द ही कागज रहित हो जाएगी। विधायी प्रक्रियाओं को पूरी तरह से डिजिटल और कागज रहित बनाने के लिए आंध्र प्रदेश की विधायिका ‘नेवा’ का हिस्सा बन जाएगी।’

इस डिजिटल प्रयास के तहत संसदीय कार्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उमंग नरूला और सत्य प्रकाश ने आज आंध्र प्रदेश विधानमंडल का दौरा किया और इसके महासचिव प्रसन्ना कुमार सूर्यदेवरा द्वारा आयोजित बैठक में हितधारकों के साथ बातचीत की।

भाषा

शुभम माधव

माधव