आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू ने छह महत्वपूर्ण नीतियों की घोषणा की

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू ने छह महत्वपूर्ण नीतियों की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 08:09 PM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 08:09 PM IST

अमरावती, 16 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को कहा कि सरकार राज्य के लिए छह महत्वपूर्ण नीतियां लेकर आई है, जो उद्योग, एमएसएमई, खाद्य प्रसंस्करण और अन्य क्षेत्रों से संबंधित हैं।

मुख्यमंत्री ने छह नीतियों की घोषणा की जिनमें एपी औद्योगिक विकास नीति 4.0, एपी एमएसएमई और उद्यमिता विकास नीति 4.0, एपी खाद्य प्रसंस्करण नीति 4.0, एपी इलेक्ट्रॉनिक नीति 4.0, एपी औद्योगिक पार्क नीति 4.0 और एपी एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति 4.0 शामिल हैं।

नायडू ने मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम छह नीतियां लेकर आए हैं। हमने इन छह नीतियों पर काफी काम किया और हमने चुनावों में केवल एक बात कही थी कि 20 लाख नौकरियों का सृजन करना इस सरकार का लक्ष्य है और हम इस दिशा में काम करेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और अन्य क्षेत्रों के लिए कुछ और नई नीतियां लाने की जरूरत है। उन्होंने जल्द ही इन्हें लाने का वादा किया।

भाषा

देवेंद्र वैभव

वैभव