आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू ने कई कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू ने कई कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 01:13 AM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 01:13 AM IST

अमरावती, 21 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए मंगलवार को दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक के मौके पर विभिन्न कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की।

नायडू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज, मुझे प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की कंपनी कॉग्निजेंट के सीईओ एस. रवि कुमार के साथ आंध्र प्रदेश की प्रतिभाओं के बारे में चर्चा करने का अवसर मिला।’’

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि नायडू ने सिस्को चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चक रॉबिन्स से भी मुलाकात की और प्रौद्योगिकी कंपनी को आंध्र प्रदेश के विकास में भागीदार बनने और तिरुपति या बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम में एक वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया।

यूनिलीवर ने दावोस में डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और यूनिलीवर के सीईओ हेन शूमाकर के बीच बातचीत के बाद तेलंगाना में दो विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने पर सहमति जतायी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यूनिलीवर भारत में कई विनिर्माण स्थलों का संचालन करता है, लेकिन तेलंगाना में इसकी उपस्थिति अब तक न्यूनतम रही है।

यूनिलीवर के सीईओ हेन शूमाकर ने तेलंगाना में पाम ऑयल इकाई और रिफाइनिंग इकाई स्थापित करने की योजना की घोषणा की।

भाषा अमित आशीष

आशीष