नागपुर, 19 दिसंबर (भाषा) देवेंद्र फडणवीस सरकार में विभागों का आवंटन बृहस्पतिवार को होने की संभावना है। महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने यह जानकारी दी।
उन्होंने विधान परिषद में कहा कि विभागों का आवंटन आज होने की संभावना है।
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के प्रवक्ता शिरसाट ने कहा कि अनुपूरक मांगों पर चर्चा शुक्रवार से शुरू होगी।
पांच दिसंबर को फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जबकि 39 मंत्रियों को शामिल करने की प्रक्रिया 15 दिसंबर को नागपुर के राजभवन में हुई थी।
‘महायुति’ सरकार में विभागों का आवंटन होना अभी बाकी है।
भाषा शुभम शफीक
शफीक