महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए एमवीए के तीनों दल होड़ में : पीयूष गोयल

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए एमवीए के तीनों दल होड़ में : पीयूष गोयल

  •  
  • Publish Date - September 4, 2024 / 08:01 PM IST,
    Updated On - September 4, 2024 / 08:01 PM IST

मुंबई, चार सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को दावा किया कि विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के तीनों प्रमुख घटक महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पाने के लिए उत्सुक हैं।

वे उन खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिनमें कहा गया था कि एमवीए के सहयोगी – कांग्रेस, राकांपा (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) – यह तय कर सकते हैं कि आगामी विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक सीटें जीतने वाली पार्टी को प्रमुख पद मिलेगा।

गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘तीनों घटक दल शीर्ष पद की दौड़ में हैं…यह उनका आंतरिक मामला है।’

उत्तर मुंबई से भाजपा सांसद गोयल ने उन दावों का भी खंडन किया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास प्रभावित हो रहा है क्योंकि निकाय चुनाव दो साल से अधिक समय से लंबित हैं और बृहन्मुंबई नगर निगम एक प्रशासक के अधीन है।

उन्होंने कहा, ‘बीएमसी में प्रशासक हैं, इस वजह से उत्तर मुंबई के विकास में कोई देरी नहीं हुई है।’’

भाषा अविनाश पवनेश

पवनेश