सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का ऐलान, इस वजह से जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का ऐलान, इस वजह से जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश! School College Closed

  •  
  • Publish Date - July 19, 2023 / 09:58 AM IST,
    Updated On - July 19, 2023 / 09:58 AM IST

नई दिल्ली। School College Closed News देश के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर है। राजधानी दिल्ली के यमुना नदी का जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसके चलते सकड़ों पर आवाजाही प्रभावित हो रही है। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में भी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश को देखते हुए ​रायगढ़ जिला में सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

Read More: बैंगलोर में विपक्षी दलों की बैठक के बाद जुबानी हमले तेज, मंत्री गोविंद सिंह ने निशाना साधते हुए कही ये बात 

School College Closed News रायगढ़ जिला कलेक्टर योगेश म्हासे ने भारी बारिश को देखते हुए आज जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है। आईएमडी ने आज पालघर और रायगढ़ जिलों के लिए ‘रेड’ अलर्ट और ठाणे, मुंबई और रत्नागिरी के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

Read More: कुत्ते के काटने पर 13 साल से बच्चे ने किया शर्मनाक काम, मामला जान कांप उठेगी आपकी रूह, मामला दर्ज 

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण लोगों को भा​री दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि मंगलवार को मुंबई में भी बारिश हुई है। यहां 88.24 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। आईएमडी ने पालघर और ठाणे जिले को 20 जुलाई तक अलर्ट किया है। वहीं रायगढ़ 21 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट पर रहेगा। पालघर के जिला कलेक्टर ने घर के अंदर रहने और बाहर न निकलने की अपील दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें